उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से एएनएम केंद्र की दीवार ध्वस्त, लोगों को हो रही परेशानी

भारी बारिश से एएनएम केंद्र की दीवार ढह गई, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एएनएम केंद्र की दीवार हुई ध्वस्त

By

Published : Sep 15, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 10:23 AM IST

सोमेश्वरःभारी बारिश से ग्राम सुनाड़ी में स्थित एएनएम केंद्र के परिसर की सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई है. जहां क्षेत्र के लोग रोजाना इलाज कराने आते हैं.वहीं दीवार ध्वस्त होने से लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि सुनाड़ी में स्थित एएनएम केंद्र के परिसर की सुरक्षा दीवार भारी बारिश से ध्वस्त हो गई. दीवार गिरने से केंद्र के भवन को खतरा पैदा हो गया है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन को भी दे दी है.

एएनएम केंद्र की दीवार हुई ध्वस्त

ये भी पढ़ेंःइस बार पंचायत चुनावों में बहुत कुछ होगा नया, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

इस मामलें में ग्राम प्रधान गिरीश राम आर्य का कहना है कि लगभग 14 वर्ष पूर्व निर्मित एएनएम केंद्र की सुरक्षा दीवार गिरने से भवन का आंगन भी ध्वस्त हो चुका है.जिसके कारण केंद्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्राम प्रधान गिरीश राम ने आरोप लगाते हुए कहा है की पिछले कई दिनों से केंद्र संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में उन्होंने विभाग और प्रशासन को जानकारी भी दी है. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे लोगों में खासा रोष है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details