उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य ने किया पशु चिकित्सा वाहन सेवा का शुभारंभ - पशुपालन विभाग

पशुपालन विभाग ने पशुओं को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए सचल सेवा का शुभारंभ किया है. इस वाहन से बीमार पशुओं का आसानी से इलाज हो पाएगा.

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य

By

Published : Jun 20, 2019, 7:00 AM IST

अल्मोड़ा:पशुपालन विभाग ने पशुओं को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए सचल सेवा का शुभारंभ किया. पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने हरी झंडी दिखा कर चिकित्सा वाहन को रवाना किया. ये वाहन पशुपालकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य


बता दें कि इस वाहन से बीमार पशुओं का आसानी से इलाज हो पाएगा. पशुओं के रोग ग्रस्त होने पर पशुपालक फोन के माध्यम से वैन को अपने घर में बुला सकते हैं. पशुपालन मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पशुपालकों के लिए 108 की तर्ज पर सचल पशु चिकित्सा वाहन सेवा की शुरूआत की जा रही है. शुरूआती दौर में सोमेश्वर विधानसभा में इसका प्रयोग किया जा रहा है. वैन में हर वक्त डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.


उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में एक अभिनव प्रयोग के रूप में इस सचल पशु चिकित्सा वाहन को प्रारम्भ किया गया है. इस वाहन में डाक्टरों के नम्बर उपलब्ध रहेंगे जिससे पशुपालक फोन से पशुओं में लगने वाले रोग के बारे में बतायेंगे और यह वाहन तत्काल सम्बन्धित पशुपालक तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश भर में इसे लागू कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details