उत्तराखंड

uttarakhand

मामूली शरारत पर बच्चों के साथ क्रूरता, बुरी तरह धमकाया, सिर पर डाल दिया लीसा

By

Published : Jul 28, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:13 PM IST

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील से बच्चों के सिर में लीसा गिराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों ने जंगल से कुछ लीसे के कीप को गिरा दिया था, जिसके बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने सजा के तौर पर इन मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

almora
अल्मोड़ा

अल्मोड़ाःजिले की स्याल्दे तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत टिटरी में 5 मासूमों के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. टिटरी गांव के 5 मासूमों की छोटी सी शरारत जान पर बन आई है. दरअसल, अपनी गायों और बैलों को चराने जंगल गए बच्चों ने शरारत में लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा निकाले जा रहे लीसा के कुप्पों को फेंक दिया.

इतनी सी बात पर लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों का पारा इतना हाई हो गया कि कर्मचारी बच्चों को उनके घर से पकड़कर लीसा डीपो लाए. पहले तो उनके नाम और पहचान पूछी और फिर उन्हें लीसा के कुप्पे देकर अपने अपने सिर पर डालने को कहा. इस क्रूर कृत्य को करते हुए वे बच्चों को लगातार धमका रहे थे क्या करोगे जिंदगी भर… इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी स्वयं लीसा कर्मचारी ने बनाया है.
ये भी पढ़ेंः'पहले पुलिस बुलाओ तब करेंगे घायल को भर्ती', निर्दयी एम्स कर्मियों से सवा घंटे तक लड़ता रहा 108 कर्मी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि 5 मासूम बच्चों को किस तरह धमकाया जा रहा है. वहीं, बच्चे भी सिर पर लीसा डालते हुए बोल रहे हैं कि उनकी आंखों में जलन हो रही है. वायरल वीडियो के कर्मियों पर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है लीसा के कारण कुछ बच्चों की आंख पर सूजन भी आ गई है. दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम धामी से मामले पर कार्रवाई की मांग की है.

अल्मोड़ा पुलिस का जवाब:ईटीवी भारत ने इस घटना को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस की ओर से ट्विटर पर जवाब मिला है. अल्मोड़ा पुलिस ने इस वीडियो को राजस्व क्षेत्र जौरासी का बताया है. उनके मुताबिक ये वीडियो एक महीने पहले का पता चला है. संबंधित राजस्व विभाग को पुलिस की ओर से अवगत कराया गया है, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है.

क्या होता है लीसा: लीसा डामर (कोलतार) या गोंद की तरह चिपचिपा पदार्थ है. इसे रेजिन भी कहते हैं. लीसा चीड़ के पेड़ से निकलता है. चीड़ से निकलने वाला लीसा (रेजिन) राजस्व प्राप्ति का बड़ा जरिया है. लीसा का उपयोग तारपीन का तेल बनाने में होता है.

लीसा से उत्तराखंड को 200 करोड़ की आय: उत्तराखंड के वन महकमे को अकेले लीसा से सालाना डेढ़ से दो सौ करोड़ की आय होती है. चीड़ के पेड़ों से लीसा विदोहन के लिए 1960-65 में सबसे पहले जोशी वसूला तकनीक अपनाई गई. मगर इससे पेड़ों को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद 1985 में इसे बंद कर यूरोपियन रिल पद्धति को अपनाया गया. इसमें 40 सेमी से अधिक व्यास के पेड़ों की छाल को छीलकर उसमें 30 सेमी चौड़ाई का घाव बनाया जाता है. उस पर दो मिमी की गहराई की रिल बनाई जाती है और फिर इससे लीसा मिलता है. लीसा अत्यंत ज्वलनशील है. उत्तराखंड के जंगलों में जो आग लगती है, उसका सबसे बड़ा कारण चीड़ के पेड़ हैं, जिनसे लीसा निकलता है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details