अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. रविवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में प्रदर्शन कर परिसर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया. इसके बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने चौघानपाटा से एसएसजे परिसर तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला, जहां परिसर में पुलिस कर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
गौर हो कि शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की परिसर में कॉलेज प्रशासन के साथ बहस काफी उग्र हो गई थी. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने खुद पर और कॉलेज के निदेशक पर पेट्रोल छिड़क दिया. भारी गहमा गहमी के बाद परिसर प्रशासन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर लिया था. शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज पहुंचकर अपना औपचारिक त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद पुलिस ने अध्यक्ष दीपक उप्रेती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.