उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का हुआ जमकर विरोध, छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला - student union president in almora

शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की परिसर में कॉलेज प्रशासन के साथ बहस काफी उग्र हो गई थी. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तार कर लिया गया था. छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से नाराज छात्र छात्राओं ने विरोध किया.

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया विरोध.

By

Published : Nov 17, 2019, 11:49 PM IST

अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. रविवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में प्रदर्शन कर परिसर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया. इसके बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने चौघानपाटा से एसएसजे परिसर तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला, जहां परिसर में पुलिस कर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया विरोध.

गौर हो कि शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की परिसर में कॉलेज प्रशासन के साथ बहस काफी उग्र हो गई थी. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने खुद पर और कॉलेज के निदेशक पर पेट्रोल छिड़क दिया. भारी गहमा गहमी के बाद परिसर प्रशासन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर लिया था. शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज पहुंचकर अपना औपचारिक त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद पुलिस ने अध्यक्ष दीपक उप्रेती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:सेलाकुई नगर पंचायत गठन को लेकर असमंजस में सरकार, जानें पूरा मामला

इसी के विरोध में चौघानपाटा में प्रदर्शनकारियों ने परिसर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने बताया कि छात्र हितों के लिए लड़ रहे एक निर्वाचित प्रतिनिधि को जानबूझ कर जेल में ठूंसने का षड़यंत्र किया गया है. इसमें परिसर और पुलिस प्रशासन ने कहीं पर भी नैतिक न्याय का पालन नहीं किया है. छात्रों ने दीपक को ससम्मान अध्यक्ष पद पर बैठाने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने तक कॉलेज को अनिश्चितकालीन बंद रखने की चेतावनी दी है.

मालूम हो कि दीपक की गिरफ्तारी का अल्मोड़ा में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. रविवार को छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस सुबह से ही तैनात हो गई थी. पुलिस कर्मियों को लाठी के साथ ही वीडियो कैमरों से भी लैस किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details