उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उद्गम स्थल से पेयजल योजना बनाने से ग्रामीणों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - almora news

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' के तहत पिनाथेश्वर की पहाड़ी से बागेश्वर जिले के लिए एक पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.

image
उद्गम स्थल से पेयजल योजना बनाने को लेकर ग्रामीणों में रोष

By

Published : Dec 13, 2019, 7:20 AM IST

सोमेश्वर: 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' सीएम त्रिवेंद्र रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. लेकिन बागेश्वर जिला प्रशासन द्वारा इसके उद्गम स्थल से पेयजल योजना बनाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. इसके विरोध में सभी ग्रामीण आगामी 15 दिसंबर को ग्राम छानी के पंचायत घर में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों की एक बैठक करेंगे. जिसमें कोसी नदी के अस्तित्व पर खतरे से निपटने के लिए अग्रिम रणनीति तय करेंगे.

उद्गम स्थल से पेयजल योजना बनाने को लेकर ग्रामीणों में रोष

दरअसल, ग्रामीणों को भनक लगी है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' के तहत पिनाथेश्वर की पहाड़ी से बागेश्वर जिले के लिए एक पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद से ही उनमें काफी रोष बना हुआ है. उनका कहना है कि कोसी नदी पर पिनाथेश्वर की पहाड़ी के नीचे ग्राम कांटली, मठ, रौलयाणा, कफाड़ी, पच्चीसी, सहित सोमेश्वर के दर्जनों गांव, हवालबाग विकास खंड और जिला मुख्यालय अल्मोड़ा के नागरिक सिंचाई और पेयजल हेतु नदी पर निर्भर हैं. ग्रमीणों का आरोप है कि नदी के जलस्रोतों को रिचार्ज करने के बजाय प्रशासन इसके उदगम स्थल पिनाथेश्वर की पहाड़ी से 6 इंच पानी टेप कर सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पलीता लगाने की कवायद में जुटा है.

पढ़ें- बारातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, 10 घायल

वन सरपंच संगठन ताकुला के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी का कहना है कि उन्होंने बागेश्वर जिला प्रशासन के इस मनमाने रवैए का विरोध करते हुए अल्मोड़ा जिला अधिकारी को पत्र भेजा है. अगर कोसी नदी से उक्त योजना का निर्माण शुरू किया गया तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे. उनका कहना है कि 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और ठीक इसके उलट नदी के उद्गम स्रोत में जो कुछ पानी बचा है उसे बागेश्वर जिले के लिए 6 ईंच मोटी पेयजल योजना बनाकर पानी को टेप किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details