अल्मोड़ा:आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर गांधी पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उनका आरोप है कि वो पिछले काफी समय से अपनी मांगों को उठा रही हैं, लेकिन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है. इसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं, प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी.
राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने, न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपए करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: CM के इस्तीफे के बाद गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने मनाई दिवाली, कहा- सनातन धर्म की हुई जीत