उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर निकाला जुलूस, दिया धरना - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन

आंगनबाड़ी वर्कर्स में सरकार के प्रति आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा और रुद्रपुर का है जहां अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

rudrapur
आंगनबाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर निकाला विशाल जुलूस

By

Published : Feb 15, 2021, 9:12 PM IST

अल्मोड़ा/रुद्रपुर: राज्य कर्मचारी घोषित करने, विभिन्न लंबित मामलों के निराकरण सहित अन्य कई मांगों को लेकर अल्मोड़ा और रुद्रपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. जलूस निकालने के बाद गांधी पार्क में और कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

पढ़ें-सभासद ने सरकार पर लगाया नगर पंचायत की अनदेखी का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा के माल रोड स्थित गांधी पार्क में एकत्र वक्ताओं ने कहा कि आगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारी सरकार की विभिन्न योजनाओं में सरकारी कर्मचारी की तरह काम करते हैं. यहां तक कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टीकाकरण, पल्स पोलियो, वोटर लिस्ट का सर्वे करना, जन्म-मृत्यु का पंजीकरण करना समेत विभिन्न काम आंगनबाड़ी कर्मचारियों को दिए जाते हैं. इसके अलावा केंद्रों के कामों का संचालन करना, बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ पोषाहार देना, गर्भवती और धात्री महिला एवं किशोरी बालिकाओं को पोषाहार एवं आयरन की दवा वितरित करने जैसे कार्यों को आंगनबाड़ी कर्मचारी करते आ रहे हैं. बावजूद इसके आंगनबाड़ी कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को दर किनार किया जा रहा है. जिससे उनमें रोष बढ़ता जा रहा है.


वहीं रुद्रपुर में उत्तरांचल आगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद की तमाम आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया. प्रदर्शन कर रही कार्यकत्रियों का कहना था कि वह केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरकारी कर्मचारियों की तरह क्रियान्वित करती हैं. फिर वह टीकाकरण हो या पल्स पोलियो या फिर मतदाता सूची आगनबाड़ी कार्यकत्री डट कर कार्य करती आई हैं. सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से दूर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details