सोमेश्वर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लॉकडाउन में जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2020 -21 का अभी आरंभ भी नहीं हुआ है. वहीं आनंद वेैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में ऑनलाइन मासिक परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो गया है. विद्यालय ने अप्रैल माह से ही नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कर दी थी.
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय को सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप बन्द किया गया है. कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. 20 मई से स्कूल के समस्त अध्यापकों के सहयोग से ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जो बच्चों को पाठ्यक्रम से निरंतर जोड़े रहने का एक सराहनीय प्रयास है.