उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः भतौंरा के एक मकान में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत - house fire in Bhaitron village

भतौंरा गांव के एक मकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में एक 75 साल की वृद्ध महिला जिंदा जल गई.

elderly-woman-burnt-alive-in-bhatoran-village-almora
भतौंरा के एक मकान में लगी आग

By

Published : Jun 22, 2020, 6:04 PM IST

अल्मोड़ा: द्वाराहाट तहसील के बिंता क्षेत्र के भतौंरा गांव में एक मकान में आग लगने से एक 75 साल की वृद्ध महिला जिंदा जल गई. इस दर्दनाक हादसे में बुजर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आग लगने से तीन मंजिला मकान भी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ विधायक महेश नेगी भी पहुंचे. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

मिली जानकारी के अनुसार भतौंरा के रहने वाले स्वर्गीय घनान्द जोशी की पत्नी भगवानी देवी (75) अपने दो बेटों दिनेश चंद्र और नन्द किशोर जोशी के साथ तीन मंजिला मकान में रहती थीं. आज सुबह 10 बजे बाद जब परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए तो घर में अचानक आग लग गयी.

भतौंरा के एक मकान में लगी आग

पढ़ें-बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान

जब आग की लपटों ने घर को चारों ओर से घेर लिया तब पड़ोसियों की नजर मकान पर पड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. इस घटना में भगवानी देवी की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पढ़ें-कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम और विधायक महेश नेगी भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मौके पर बचाव और राहत कार्य चलाया. विधायक महेश नेगी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा जताया. फौरी तौर पर परिवार को राहत देते हुए फिलहाल उनके लिए राशन की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details