अल्मोड़ा: केन्द्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस योजना को अमल में लाने के लिए डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के 11 विकासखंडों से 102 स्थलों के प्रस्ताव समिति को प्राप्त हुए. बैठक में मिशन अमृत सरोवर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है.
अमृत सरोवर देश की आजादी के शहीदों के गांवों में सरोवर बनाये जाने हेतु प्राथमिकता दी जा रही है. इस कार्य की प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर से भी लगातार समीक्षा की जाएगी. प्रथम चरण के अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण हेतु क्षेत्र का चयन कराया जाना है. बैठक में जिले के सभी विकासखंडों में अमृत सरोवर निर्माण हेतु वर्तमान तक प्राप्त कुल 102 चयनित स्थलों को लेकर चर्चा की गई.