अल्मोड़ा: इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के 8 पहाड़ी जनपदों में एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है. इनमें से अल्मोड़ा के कसार देवी समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र बनेंगे. इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद सामान भी मुहैया करवा चुका है, लेकिन अबतक शासन से स्पोर्ट्स केंद्र की अनुमति नहीं मिली है.
दरअसल, अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र वैसे भी पर्यटन की दृष्टि से काफी सुंदर और रमणीक स्थान है. यहां अधिकांश विदेशी सैलानी आते हैं. लेकिन, 3 महीने पहले पर्यटन विभाग द्वारा कसार देवी में माउंटेन बाइक कलेक्शन केंद्र खोलने का दावा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसके लिए लाखों की कीमत की इम्पोर्टेड साइकिल, वाटर टैंक समेत कई सामान एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र की अनुमति के इंतजार में धूल फांक रहे हैं.