उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स केंद्र की अनुमति मिली नहीं और मंगा लिया गया सामान, अब फांक रहे धूल

एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र के लिए अनुमति मिलने से पहले ही मंगा लिये गए इक्विपमेंट.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 28, 2019, 5:14 PM IST

अल्मोड़ा: इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के 8 पहाड़ी जनपदों में एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है. इनमें से अल्मोड़ा के कसार देवी समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र बनेंगे. इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद सामान भी मुहैया करवा चुका है, लेकिन अबतक शासन से स्पोर्ट्स केंद्र की अनुमति नहीं मिली है.

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे.

दरअसल, अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र वैसे भी पर्यटन की दृष्टि से काफी सुंदर और रमणीक स्थान है. यहां अधिकांश विदेशी सैलानी आते हैं. लेकिन, 3 महीने पहले पर्यटन विभाग द्वारा कसार देवी में माउंटेन बाइक कलेक्शन केंद्र खोलने का दावा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसके लिए लाखों की कीमत की इम्पोर्टेड साइकिल, वाटर टैंक समेत कई सामान एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र की अनुमति के इंतजार में धूल फांक रहे हैं.

पढ़ें-टिहरी: होटल के पंखे में हिडन कैमरा फिट कर बनाते थे MMS, इस तरह से खुली पोल

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है कि उत्तराखंड के साथ ही अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाना है. इसके लिए शासन को पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बीच में अचार संहिता लगने के कारण काम नहीं हो पाया. उम्मीद है कि शासन से अनुमति जल्द मिल जाएगी और अल्मोड़ा में एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र अस्तिव में आएगा. वह कहते हैं कि हमें एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र के लिए सामान भी मिल चुका है, जिसको हमने जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान में रखवाया है ताकि एडवेंचर कोर्स करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details