अल्मोड़ा: कोरोना की रोकथाम को लगाए गए कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से व्यापारियों को खासा आर्थिक नुकसान हो रहा है. लेकिन इस दौरान सरकार द्वारा व्यापारियों की कोई सुध नहीं लिए जाने से अल्मोड़ा के व्यापारी काफी नाराज हैं. इसी क्रम में शनिवार को देवभूमि व्यापार मंडल के बैनर तले व्यपारियों ने अल्मोड़ा बाजार में थाली और कटोरा पकड़कर भीख मांगकर विरोध दर्ज किया. इस मौके पर व्यापारियों ने सरकार से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की मांग की है.
देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में तमाम व्यापारी अल्मोड़ा के चौक बाजार में एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने हाथों में थालियां और कटोरे लेकर भीख मांगी. देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता मंगल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग ही हुआ है. आज सरकार जहां गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य वर्गों को कई किस्म की सुविधाएं दे रही है, वहीं व्यापारियों के लिए आज की तारीख तक कोई भी राहत नहीं दी गयी है.