उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में व्यापारियों ने थाली और कटोरा पकड़कर जताया विरोध

अल्मोड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानों का समय बढ़ाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने थाली और कटोरा लेकर प्रदर्शन किया है.

अल्मोड़ा में व्यापारियों ने थाली और कटोरा पकड़कर जताया विरोध
अल्मोड़ा में व्यापारियों ने थाली और कटोरा पकड़कर जताया विरोध

By

Published : May 29, 2021, 7:40 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना की रोकथाम को लगाए गए कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से व्यापारियों को खासा आर्थिक नुकसान हो रहा है. लेकिन इस दौरान सरकार द्वारा व्यापारियों की कोई सुध नहीं लिए जाने से अल्मोड़ा के व्यापारी काफी नाराज हैं. इसी क्रम में शनिवार को देवभूमि व्यापार मंडल के बैनर तले व्यपारियों ने अल्मोड़ा बाजार में थाली और कटोरा पकड़कर भीख मांगकर विरोध दर्ज किया. इस मौके पर व्यापारियों ने सरकार से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की मांग की है.

देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में तमाम व्यापारी अल्मोड़ा के चौक बाजार में एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने हाथों में थालियां और कटोरे लेकर भीख मांगी. देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता मंगल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग ही हुआ है. आज सरकार जहां गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य वर्गों को कई किस्म की सुविधाएं दे रही है, वहीं व्यापारियों के लिए आज की तारीख तक कोई भी राहत नहीं दी गयी है.

पढ़ें: भूस्खलन में फंसे मंत्री गणेश जोशी तो स्टाफ ने क्लियर किया रास्ता

आलम यह है कि लंबे समय से दुकानें बंद होने से व्यापारी आज बैंकों के ऋण और अन्य कर्जों के बोझ तले दब चुके हैं. उनके सामने रोजी रोटी की दिक्कत आ रही है. उन्हें बिजली, पानी, जीएसटी, बैंक ऋण आदि पूर्व की भांति ही देना पड़ रहा है. व्यापारियों ने सरकार से मांग रखी कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएं. साथ ही जिस तरह से किसानों के ऋण माफ हुए हैं और गरीबों को तीन माह का राशन दिया जा रहा है. वैसे ही व्यापारियों को सहूलियत दी जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details