अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. बर्फबारी से जहाँ पहाड़ के किसानों को काफी राहत मिली है. तो वहीं बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा है.
पहाड़ चारों तरफ से बर्फ की आगोश में हैं, जिससे ग्रामीणों को पशुओं के लिए चारा-पत्ती समेत आग जलाने के लकड़ियों तक के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बर्फबारी से यहां खेती-किसानी कर रहे काश्तकारों के चेहरे खिले हैं. किसानों का कहना है कि यह बर्फबारी खेती के लिए वरदान होती है और इससे फलों की पैदावार भी काफी अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: बर्फ में दफन मिला कर्मचारी का शव, मचा हड़कंप
इसके साथ ही बर्फबारी से अल्मोड़ा जिले के कई सड़क मार्गों पर आवगमन बाधित हो चुका है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात से हुई बर्फबारी से जिले के अल्मोड़ा- घाट मोटर मार्ग, सुहाखान-दोडम मार्ग, आरतोला -जागेश्वर मोटर मार्ग, मोरनौला मोटर मार्ग बाधित हो गए थे. जिन्हें जेसीबी की मदद से खोलने का कार्य किया जा रहा है.
वहीं, अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ-साथ लमगड़ा, मोतियापाथर, जागेश्वर, मोरनौला, सल्ट, विनसर , रानीखेत , चौबटिया, द्वाराहाट, चौखुटिया, भैंसियाछाना आदि गांव भी बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं.