अल्मोड़ा:जिले में एक छात्रा को प्रधानाचार्य द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद छात्रा को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों में स्कूल प्रशासन को लेकर खासा आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी कुछ सहेलियों के साथ स्कूल परिसर में अपने टीचर के कहने पर कूड़ा उठा रही थी. उसी समय स्कूल के प्रधानाचार्य ने डंडे से छात्रा को किसी बात को लेकर पिटाई कर दी. प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई. बताया जा रहा है कि चोट छात्रा के सिर पर लगी. छात्रा जीआईसी डीनापानी में सातवीं कक्षा में पढ़ती है.