उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: अवैध शराब कारोबार का भांडाफोड़, 3 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट - action on illegal alcohal business

अल्मोड़ा में कच्ची शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ताजा मामला भनोली तहसील के रैपड गांव का है, जहां आबकारी विभाग ने छापा मारकर कच्ची शराब बना रहे एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

almora.
अल्मोड़ा पुलिस ने कच्ची शराब किए नष्ट.

By

Published : Jul 25, 2020, 1:33 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में पहाड़ी क्षेत्रों में भी कच्ची शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ताजा मामला भनोली तहसील के रैपड गांव का है, जहां आबकारी विभाग ने छापा मारकर कच्ची शराब बना रहे एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने मौके से 3 हजार लीटर कच्ची शराब के लहन को नष्ट किया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें-अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा जेल

आबकारी विभाग के निरीक्षक आरसी पुरोहित ने बताया कि कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की थी. इस दौरान पता चला कि वहां शिवराज सिंह नामक व्यक्ति लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. छापेमारी के दौरान मौके पर 3 हजार लीटर कच्ची शराब का लहन प्राप्त हुआ है, जिसको नष्ट कर दिया गया है.

आबकारी विभाग के निरीक्षक ने बताया कि मौके से 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details