उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Almora Aama: सोशल मीडिया का चमत्कार! आखिरकार वायरल आमा वापस पहुंचीं अल्मोड़ा, जानें कैसे - मुंबई से आमा को सकुशल लेकरअल्मोड़ा पहुंची पुलिस

सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर आमा हेमा देवी को अल्मोड़ा पुलिस मुंबई से सकुशल लेकर वापस आ गई है. बता दें कि मुंबई निवासी गुरविंदर ने हेमा देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें हेमा देवी की हालत काफी दयनीय दिख रही थी. गुरविंदर ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमा की मदद के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीएम ने अल्मोड़ा पुलिस को आमा को मुंबई से लाने को कहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 4:39 PM IST

देहरादून: 8 दिन पहले मुंबई के एक व्यक्ति ने भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी हेमा देवी जो काफी लंबे समय से विक्षिप्त अवस्था में सड़कों पर भीख मांग रही थी, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और सरकार से मदद की अपील की. आमा के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर धामी ने पुलिस को आमा (हेमा देवी) को सकुशल लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस मुंबई पहुंची और हेमा देवी को सकुशल लेकर अल्मोड़ा वापस लाई है.

बता दें कि मुंबई निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हेमा देवी का वीडियो शेयर किया था और उनकी सहायता की अपील की थी. वहीं, वीडियो वायरल होने पर मामला मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के संज्ञान में आया, जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस को आमा को सकुशल लाने को कहा था.

सीएम धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क करने को कहा. साथ ही आमा हेमा देवी के परिजनों की भी जानकारी लेने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:CM Dhami Emotional: मुंबई में उत्तराखंड की महिला की दुर्दशा देख CM धामी हुए भावुक, पुलिस ला रही वापस

एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती ने वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाकर उनसे संपर्क किया. हेमा देवी का वीडियो बनाने वाले की व्यक्ति की पहचान गुरविंदर सिंह ढिल्लो उर्फ गौनी पुत्र बलदेव सिंह निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी के रूप में हुई, जो वर्तमान में मुंबई में रहते हैं. गुरविंदर ने बताया कि उन्होंने महिला का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था. हेमा देवी मूल रूप से भिकियासैंण के ग्राम कोट्याग की निवासी हैं.

एसपी प्रदीप राय ने कहा अल्मोड़ा पुलिस टीम ने मुंबई पुलिस और गुरविंदर सिंह ढिल्लो के साथ महिला को मुंबई में खूब तलाशा. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए. पुलिस ने आमा हेमा देवी को मुंबई में बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी वेस्ट और लोखंडवाला में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाईओवर और ब्रिज के नीचे, रैन बसेरों, धर्मशालाओं पर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा किया और लोगों से पूछताछ की.

तीन दिनों की कड़ी मेहनत के बाद 14 जनवरी 2023 की सुबह पुलिस टीम ने महिला को तलाश कर लिया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस हेमा देवी को मुंबई से सकुशल लेकर अल्मोड़ा पहुंची. अब महिला को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 4:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details