उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने टपकती छत का किया मरम्मत, लोग कर रहे तारीफ

संकट की घड़ी में उत्तराखंड पुलिस के जवान अपने कामों के जरिए जनता के बीच अलग पहचान कायम कर रहे हैं. इसी बीच अल्मोड़ा पुलिस ने बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त छत को सही कराकर नजीर पेश की है.

almora news
पुलिस ने प्रवासी के घर की टपकती छत पर बिछाया तिरपाल.

By

Published : Jun 5, 2020, 2:57 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना काल में अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है. पुलिस जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने में जुटी है. अल्मोड़ा पुलिस ने एक प्रवासी की टपकती छत का मरम्मत कर बारिश में परिवार को सहारा देने का काम किया है.

लाॅकडाउन के चलते गांव पैली पोस्ट तड़ागताल खीड़ा चैखुटिया निवासी भुवन राम 15 साल बाद दिल्ली से वापस लौटे थे. इस दौरान उनका मकान जर्जर हो चुका था, लेकिन मजबूरियों के चलते परिवार उसी मकान में रह रहा था. इसी बीच बारिश के दौरान घर की छत टपकने लगी. जिसके बाद भुवन राम ने मामले की सूचना खीड़ा चौकी और मासी चौकी को दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम और चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक ने मौके पर पहुंच छत को प्लास्टिक के तीरपाल से कवर कराकर परिवार को राहत दी.

अल्मोड़ा पुलिस ने टपकती छत का किया मरम्मत.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसके साथ ही दोनों चौकी प्रभारियों ने भुवन राम के परिवार को राशन, खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाइजर, दस्ताने भी उपलब्ध कराए. अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस किसी भी व्यक्ति की सहायता के लिए तत्पर है. वहीं एसएसपी अल्मोड़ा पीएन मीणा ने बताया कि कोरोना के इस बुरे समय में जरुरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है. ऐसे में किसी व्यक्ति को कोई जरूरत हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details