अल्मोड़ा: कोरोना काल में अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है. पुलिस जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने में जुटी है. अल्मोड़ा पुलिस ने एक प्रवासी की टपकती छत का मरम्मत कर बारिश में परिवार को सहारा देने का काम किया है.
लाॅकडाउन के चलते गांव पैली पोस्ट तड़ागताल खीड़ा चैखुटिया निवासी भुवन राम 15 साल बाद दिल्ली से वापस लौटे थे. इस दौरान उनका मकान जर्जर हो चुका था, लेकिन मजबूरियों के चलते परिवार उसी मकान में रह रहा था. इसी बीच बारिश के दौरान घर की छत टपकने लगी. जिसके बाद भुवन राम ने मामले की सूचना खीड़ा चौकी और मासी चौकी को दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम और चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक ने मौके पर पहुंच छत को प्लास्टिक के तीरपाल से कवर कराकर परिवार को राहत दी.