उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बाड़ेछीना में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने किया गोदाम सील - Big Action Against Illegal Liquor

शनिवार को एनटीडी महिला पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के बाड़ेछीना में अवैध रूप से बेची जा रही अंग्रेजी शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 251 पेटी शराब बरामद कर गोदाम को सीज कर दिया.

almora
बाड़ेछीना में बेची जा रही थी शराब

By

Published : Apr 11, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

अल्मोड़ा: क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के बाड़ेछीना में शराब के गोदाम से चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर 251 पेटी शराब बरामद कर गोदाम को सीज कर दिया.

पुलिस को सूचना मिली की लॉकडाउन के बावजूद क्षेत्र के बाड़ेछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान के गोदाम से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही एनटीडी महिला पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान शराब तस्कर को पुलिस टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया.

बाड़ेछीना में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने किया गोदाम सील

ये भी पढ़ें:BJP नेता का पति कर रहा था सरकारी राशन की कालाबाजारी, केस दर्ज

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें बाड़ेछीना में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत पर शनिवार को टीम के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्थित गोदाम से चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी. जहां से 251 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया गया, आगे कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details