अल्मोड़ा:लॉकडाउन में जहां अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है तो वहीं पुलिस लगातार जनसरोकार के कार्यो में भी शामिल है. अब पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व स्कूली विद्यार्थियों को किताबें पहुंचाकर तारीफ बटोर रही है.
लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने व लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. वहीं पुलिस पिछले दिनों बीमार और जरूरतमंदों को बाहर से जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवा चुकी है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी व स्कूली बच्चों को किताबें उपलब्ध करवा रही है.