उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः अल्मोड़ा पुलिस अब विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रही किताबें

अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र व स्कूली बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध करवा रही है.

By

Published : May 12, 2020, 8:33 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:34 PM IST

students
अल्मोड़ा पुलिस

अल्मोड़ा:लॉकडाउन में जहां अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है तो वहीं पुलिस लगातार जनसरोकार के कार्यो में भी शामिल है. अब पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे व स्कूली विद्यार्थियों को किताबें पहुंचाकर तारीफ बटोर रही है.

लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने व लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. वहीं पुलिस पिछले दिनों बीमार और जरूरतमंदों को बाहर से जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवा चुकी है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी व स्कूली बच्चों को किताबें उपलब्ध करवा रही है.

पढ़ें:हल्द्वानी में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 69

वहीं, अल्मोड़ा के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस लॉकडाउन में कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या फिर जिन स्कूली बच्चों को पढ़ाई की जरूरी सामग्री नहीं उपलब्ध हो पा रही है. ऐसे विद्यार्थी पुलिस से संपर्क कर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक पुलिस से संपर्क कर किताबों की जरूरत बता रहे हैं. उन्हें बाहर से किताबें मंगवाकर घर तक उपलब्ध करवाई जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details