अल्मोड़ा:स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के मकसद से जिले भर में पुलिस स्कूलों में जागरुकता पाठशाला का आयोजन कर रही है. पुलिस हर क्षेत्र को कवर कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चौक्षुटिया और लमगड़ा क्षेत्र में भी जागरुकता अभियान चलाया.
राजकीय इंटर कॉलेज गंगानगर मोतियापाथर में लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत व बोनाफाइड पब्लिक स्कूल चौखुटिया में चौखुटिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया. पुलिस ने बच्चों को कुछ जरूरी फोन नंबर्स की भी जानकारी दी, जहां छात्र किसी घटना को लेकर पुलिस को सूचित कर सकते हैं.
पढ़ें-हरिद्वार जिला जेल में कैदियों के लिए ज्ञान की पाठशाला, पतंजलि सिखा रही योग
पुलिस टीम ने बच्चों को बताया कि वो कैसे अपने गांव या आसपास के क्षेत्रों में नशे से संबंधित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में भी जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि कैसे गांव-देहात के लोग जागरुकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते हैं और अपनी मेहनत के पैसे गंवा देते हैं.
इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति भी छात्रों को जागरुक किया गया और यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों के बारे में बताया गया. सभी से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया. इस दौरान पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के संबंध में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल इन नंबरों पर सूचना देने को कहा. छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में भी बताया गया.