उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: लॉकडाउन में बेजुबानों को भी खाना खिला रही पुलिस - बेजुबानों को खिला रही है अल्मोड़ा पुलिस

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में आवारा जानवर सड़कों पर भूखे प्यासे भटक रहे हैं. ऐसे में अल्मोड़ा पुलिस इन बेजुबानों को खाना खिला रही है.

almora
बेजुबानों को खिलाया खाना

By

Published : Mar 27, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 4:55 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों में कैद है. वहीं, इसका असर आवारा जानवरो में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण नगर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते कई रोज से भूखे-प्यासे भटक रहे हैं. लॉकडाउन के चलते दुकानें बन्द पड़ी हैं. जिसके कारण बेजुबान जानवर भी भूखे रह रहे है. जिसको लेकर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने बेजुबान जानवरो के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है. अल्मोड़ा पुलिस ने नगर के तमाम जगह पर घूम घूम कर बेजुबान जानवरों को बिस्कुट, रोटी सहित अन्य सामग्री दे रहे हैं. वहीं पुलिस की यह पहल पूरे लॉकडाउन तक जारी रहेगी.

बता दें कि कोराना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन का असर इंसानों में ही नहीं आवारा जानवरों पर भी देखा जा रहा है. इन आवारा पशुओं को पूर्व में स्थानीय समाजसेवी, होटल व्यवसायी आदि द्वारा उन्हें नियमित भोजन कराया जाता था. ये आवारा कुत्ते शहर की मीट मार्केट के आस-पास जमा रहते थे और दिनभर में उन्हें काफी कुछ खाने को मिल जाता था, लेकिन इन दिनों बाज़ार बंद होने के कारण यह भूख से जूझ रहे हैं.

बेजुबानों को खिलाया खाना

ये भी पढ़े:लॉकडाउन पर ईटीवी भारत की खबर का महाअसर, हमारी पहल के बाद सरकार ने गरीबों-भूखों के खाने का किया इंतजाम

इसी को देखते हुए आज अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के विभिन्न जगहों पर आवारा कुत्तों को बिस्कुट समेत अन्य खाने की चीजें बांटी गयी. उन्होंने बताया कि यह पहल पूरे लॉकडाउन तक जारी रहेगी. पुलिस की इस अच्छी पहल का सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 27, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details