अल्मोड़ा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच जहां लोग घरों में कैद है. वहीं, इसका असर आवारा जानवरो में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण नगर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते कई रोज से भूखे-प्यासे भटक रहे हैं. लॉकडाउन के चलते दुकानें बन्द पड़ी हैं. जिसके कारण बेजुबान जानवर भी भूखे रह रहे है. जिसको लेकर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने बेजुबान जानवरो के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है. अल्मोड़ा पुलिस ने नगर के तमाम जगह पर घूम घूम कर बेजुबान जानवरों को बिस्कुट, रोटी सहित अन्य सामग्री दे रहे हैं. वहीं पुलिस की यह पहल पूरे लॉकडाउन तक जारी रहेगी.
बता दें कि कोराना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन का असर इंसानों में ही नहीं आवारा जानवरों पर भी देखा जा रहा है. इन आवारा पशुओं को पूर्व में स्थानीय समाजसेवी, होटल व्यवसायी आदि द्वारा उन्हें नियमित भोजन कराया जाता था. ये आवारा कुत्ते शहर की मीट मार्केट के आस-पास जमा रहते थे और दिनभर में उन्हें काफी कुछ खाने को मिल जाता था, लेकिन इन दिनों बाज़ार बंद होने के कारण यह भूख से जूझ रहे हैं.