अल्मोड़ा: कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा पुलिस बीमार लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है, जिसके तहत अब तक अल्मोड़ा पुलिस 74 गंभीर रोगियों के घर में दवाइयों की होम डिलीवरी कर चुकी है, साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ ही लगातार इस पहल में जुटी हुई है.
वहीं, एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक अल्मोड़ा के अलावा हल्द्वानी, दिल्ली एम्स, संभल, बरेली और मुरादाबाद सहित तमाम जगहों से दवाइयां मंगवाई गयी हैं. जिसे अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के मरीजों को भेजा गया है. किडनी, हाई बीपी सहित गंभीर बीमारी से जूझ रहे बीमार और उनके परिजनों की मांग पर उनके घर तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है. इसके लिए लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये अल्मोड़ा पुलिस से संपर्क कर रहें हैं.