अल्मोड़ा: जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पुलिस लोगों को जागरूक कर बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है. उसके बाद भी अनेक भवन स्वामी बिना सत्यापन के ही अपने घरों में बाहरी व्यक्तियों को किराए पर कमरा दे रहे हैं और पकड़े जाने पर उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिले के लमगड़ा ब्लॉक में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐसे ही दो भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार का जुर्माना लगाया है.
लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चला रही है. इस दौरान घरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली एवं चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत 35 किराएदार एवं मजदूरों का सत्यापन किया गया. इस दौरान पुलिस ने दो मकान मालिकों के अपने कियाएदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार रुपए का चालान किया गया.