अल्मोड़ा:पुलिस ने दो ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी वाला बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर 19 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने किया.
एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया कि दुगालखोला निवासी महिला राजुल नागर ने बीती 23 जनवरी को अल्मोड़ा कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि ओएलएक्स के माध्यम से अज्ञात लोगों ने उन से 19 हजार 200 रुपए की ठगी की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी तो राजस्थान के भरतपुर जिले से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए अल्मोड़ा बुलाया गया. पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात को स्वीकार किया.