उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेसबुक फ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर किया नाबालिग का गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार - अल्मोड़ा नाबालिग का गैंगरेप

अल्मोड़ा में एक नाबालिग के फेसबुक फ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग का गैंगरेप
नाबालिग का गैंगरेप

By

Published : Feb 18, 2021, 9:46 PM IST

अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लमगड़ा क्षेत्र में एक नाबालिग ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें पीड़िता ने कहा है कि पिछले साल मार्च में गांव में रहने वाले एक युवक से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी. जिसके बाद युवक से उसकी लगातार बातचीत होने लगी. सिलसिला यूं ही जारी रहा, इस दौरान युवक के अन्य दोस्त से भी नाबालिग की दोस्ती हो गई.

ये भी पढ़ें:गैरसैंण बजट सत्र में गूंजेगा भ्रष्टाचार का मामला, 'अपने' ही उठाएंगे सवाल

एक कार्यक्रम के दौरान फेसबुक फ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक वाहन चालक है.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details