अल्मोड़ा: जिले में शराब की तस्करी और अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी इस पर लगाम नहीं लग रहा है. आज भी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जिला मुख्यालय के लोअर माल रोड में एक युवक को स्कूटी में अवैध तरीके से शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब और स्कूटी को जब्त कर लिया. पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
स्कूटी से कर रहा था शराब की तस्करी, अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा - Almora police arrested accused with liquor
अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी सवार एक युवक और 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया.
![स्कूटी से कर रहा था शराब की तस्करी, अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18327977-thumbnail-16x9-ukkkk.jpg)
बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस की एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के लोअर माल रोड में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से गाड़ी के पेपर, लाइसेंस और इंश्योरेंस की जांच की. तभी चेकिंग के दौरान पुलिस को लोअर मॉल रोड कर्नाटक खोला में कोसी की ओर से एक स्कूटी (UK01 C 8463) आती दिखाई दी. पुलिस ने इस स्कूटी को रोका और उससे भी कागजात दिखाने को कहा.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में गंगा किनारे पर्यटकों ने पी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भड़के लोग
इस दौरान स्कूटी चालक के हाव भाव को देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने चालक की स्कूटी सहित सभी सामान की चेकिंग की. जिसमें पुलिस को स्कूटी चालक हर्षवर्धन पुत्र पूरन सिंह निवासी बजेठा गांव के पास से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब मिला. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. बेस चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, स्कूटी को सीज कर दिया गया है. अभियुक्त से बरामद शराब की कीमत 15 हजार रुपये है.