उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM क्लोनिंग कर लाखों रुपए निकालने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार - इनामी बदमाश को गोंडा से गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस की एसओजी टीम ने एक इनामी बदमाश को गोंडा से गिरफ्तार (ATM Cloning Accused Arrest) किया है. आरोपी ने एटीएम क्लोनिंग कर दो लोगों के बैंक खाते से करीब पांच लाख रुपए निकाले थे. बताया जा रहा कि दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

ATM Cloning Accused Arrest
एटीएम क्लोनिंग का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2022, 3:32 PM IST

अल्मोड़ाः एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों में सेंध लगाकर लाखों रुपए निकालने वाले शातिर इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय (Almora SSP Pradeep Kumar Rai) ने बताया कि आरोपी का नाम नवनीत शुक्ला है. जो सिसुवा, पोस्ट झिलाई, थाना मनकापुर, जिला गोंडा का रहने वाला है. आरोपी पर अल्मोड़ा कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 (IPC Section 420), गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा (Gangster Act Case) दर्ज किया गया था. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ गोंडा जिले में साल 2015 में आईटी एक्ट और धारा 420 केस भी पंजीकृत था. जो फरार चल रहा था. आरोपी पर धोखाधड़ी कर एटीएम से डाटा चुराने और एटीएम क्लोन करने का भी आरोप था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनामी बदमाश नवनीत शुक्ला गोंडा जिले में है. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने एक टीम तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोंडा भेजी. जहां पुलिस ने नवनीत शुक्ला को दबोच (Almora Police Arrested ATM Cloning Crook) लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर दो लोगों के बैंक खाते से करीब पांच लाख रुपए निकाले थे.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार

एटीएम क्लोनिंग क्या है?दरअसल, साइबर अपराधी एटीएम मशीन में छुपाकर एक कैमरा आदि (What is ATM Cloning) लगा देते हैं. जिससे उन्हें एटीएम कार्ड की जानकारी और पासवर्ड आदि मिल जाती है. इसके बाद खास तरह की डिवाइस लगाकर एटीएम स्वैप करते वक्त उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं. इसके जरिए अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं.

क्लोनिंग से कैसे बचेंः क्लोनिंग से बचने के लिए नकदी निकासी करते समय हमेशा एटीएम मशीन में कार्ड डालने के स्थान की जांच कर लेनी चाहिए. क्योंकि, इस स्थान पर ही शातिर खास तरह का डिवाइस लगाकर रखते हैं. ऐसे ही डिवाइस पासवर्ड वाले कीपैड के ऊपर भी लगी हो सकती है. ऐसे में जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो पासवर्ड डालते समय नंबरों को हाथ से छुपा लें.

मैग्नेटिक की जगह पर ईएमवी चिप आधारित कार्ड का उपयोग करना चाहिए. शॉपिंग मॉल में अगर पीओसी मशीन बिना ओटीपी के लेनदेन करें तो बैंक में जाकर सुरक्षित कार्ड इश्यू करवाएं. ओटीपी के जरिए ही लेनदेन पूरा करें. अपने कार्ड में निकासी की लिमिट तय करके रखें. जिससे क्लोनिंग या फ्रॉड होने पर एक सीमित मात्रा में ही पैसा निकल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details