अल्मोड़ाः एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों में सेंध लगाकर लाखों रुपए निकालने वाले शातिर इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय (Almora SSP Pradeep Kumar Rai) ने बताया कि आरोपी का नाम नवनीत शुक्ला है. जो सिसुवा, पोस्ट झिलाई, थाना मनकापुर, जिला गोंडा का रहने वाला है. आरोपी पर अल्मोड़ा कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 (IPC Section 420), गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा (Gangster Act Case) दर्ज किया गया था. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ गोंडा जिले में साल 2015 में आईटी एक्ट और धारा 420 केस भी पंजीकृत था. जो फरार चल रहा था. आरोपी पर धोखाधड़ी कर एटीएम से डाटा चुराने और एटीएम क्लोन करने का भी आरोप था.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनामी बदमाश नवनीत शुक्ला गोंडा जिले में है. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने एक टीम तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोंडा भेजी. जहां पुलिस ने नवनीत शुक्ला को दबोच (Almora Police Arrested ATM Cloning Crook) लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर दो लोगों के बैंक खाते से करीब पांच लाख रुपए निकाले थे.