अल्मोड़ा:एडमिशन के नाम पर ऑनलाईन ठगी करने वाले एक ठग को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ठग ने अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति से एडमिशन के नाम पर ऑनलाइन 5 लाख से अधिक रुपये ठगे थे.
एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते जनवरी माह में अल्मोड़ा निवासी गौरी शंकर साह ने अल्मोड़ा कोतवाली में यूपी आजमगढ़ अभिषेक मौर्य के खिलाफ उनके बेटे के एडमिशन के नाम पर 5 लाख 51 हजार 50 रुपये की ठगी किये जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने अपने बेटे का दाखिला भारती विद्यापीठ लाॅ काॅलेज पुणे में कराने के लिए गूगल से नंबर ढूंढा था. इस नंबर पर बात करने पर ठग द्वारा एजुकेशन काउंसलर बनकर भारती विद्यापीठ लॉ कॉलेज पुणे में एडमिशन कराने के लिए एडमिशन के नाम पर कई बार रुपये मांगे गये. लेकिन एडमिशन नहीं होने पर वादी ने अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार. बता दें कि, गिरफ्तार ठग गूगल और फेसबुक पर भारती विद्यापीठ लॉ कॉलेज एवं अन्य कॉलेज में दाखिला के लिए कॉलेज प्रशासन या काउंसलर बनकर एडमिशन ओपन संबंधित विज्ञापन, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि का प्रचार प्रसार करता है. एडमिशन कराने के लिए जब लोग गूगल पर काॅलेजों का नाम सर्च करते हैं तो ठगों द्वारा दिये गये विज्ञापन एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाता है. ठग द्वारा उन्हें लगातार ईमेल आईडी एवं एडमिशन फॉर्म आदि उपलब्ध कराया जाता है और झांसे में लेकर इनसे रकम मांगी जाती है.
पढ़ें:तीरथ कैबिनेट: सभी पूर्व मंत्री आज शाम लेंगे शपथ, कुमाऊं से हो सकती है एक एंट्री
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ठग भारती विद्यापीठ पुणे का भूतपूर्व विद्यार्थी रहा है. 2011 में इसने यहां से बीटेक पूरा किया है. करीब 10 वर्षों से वह ठगी के काम करता है. आरोपी ठग पुणे में एक फ्लैट में रहता है. पुलिस ने आरोपी ठग के पास से 15,500 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया है.