अल्मोड़ा: जिले में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम एवं यातायात बाधित करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है.
पढ़ें-अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति
गौरतलब है कि बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक एवं उनके कई समर्थकों ने एनटीडी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने सड़क जाम करने पर इन सभी को गिरफ्तार किया है.
कोतवाल हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि यातायात बाधित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी समझाया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए. आधे घंटे सड़क बाधित करने के बाद जब लोगों की परेशानी बढ़ी तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.