अल्मोड़ा: द्वाराहाट में मीट व्यापारी और ग्राहक के बीच मांस के रेट को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गयी. जिसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा की व्यापारी और वाल्मीकि समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. जहां एक ओर व्यापारियों ने विरोध में द्वाराहाट बाजार को बंद रखा. वहीं, वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था बंद कर दी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था ट्रैक पर आई. पुलिस विवाद की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि गुरुवार की शाम चौखुटिया निवासी मनीष गोस्वामी व उसका दोस्त द्वाराहाट बाजार में मीट खरीदने एक दुकान पर पहुंचा. युवकों का आरोप है कि मीट विक्रेता ने उन्हें मीट महंगा दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इस दौरान बीच बचाव के लिए आस पास के दुकानदार भी वहां पहुंचे.
मामले में मनीष ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी. जिसमें मीट विक्रेता सर्वेश पर मारपीट का आरोप लगाया है. वही मामले में दूसरे मीट विक्रेता आकाश की ओर से भी पुलिस में तहरीर सौंपी गई है. तहरीर में उसने बीच बचाव में आए व्यापारी उमेश पांडे पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.