उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Union Budget 2020: बजट से नाखुश हुई अल्मोड़ा की जनता, कहा- उम्मीदों पर फिर गया पानी - आम बजट 2020

केंद्र सरकार के बजट को लेकर अल्मोड़ा की जनता ने सरकार पर निशाना साधा है. सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी. लेकिन, बजट पेश होने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

etv bharat
नाखुश हुई अल्मोड़ा की जनता

By

Published : Feb 1, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

अल्मोड़ा: केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया. बजट को लेकर जहां सरकार खुद की पीठ थप-थपाकर आम जनता के हित से जुड़ा हुआ बता रही है. वहीं, आम जनता और व्यापारी इस बजट से नाखुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बजट में आम जनता के हित लायक कुछ भी नहीं है.

नाखुश हुई अल्मोड़ा की जनता

केंद्र सरकार के बजट को लेकर अल्मोड़ा की जनता ने सरकार पर निशाना साधा है. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता पर बैठाया था. सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें थी. लेकिन, बजट पेश होने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उत्तराखंड में लगातार पलायन बढ़ता जा रहा है. राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. बावजूद केंद्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और ना ही इस बजट में इसके सुधार को कुछ मिला है.

ये भी पढ़े:बजट 2020 : स्वास्थ्य क्षेत्र को 69 हजार करोड़ आवंटित, टीयर-टू और टीयर थ्री शहरों में नए अस्पताल

वहीं, उत्तराखंड के लोगों को ग्रीन बोनस की भी लंबे समय से आस थी. जिसपर सरकार द्वारा कोई विचार नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन, इसके समाधान के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. राज्य में जीएसटी के साथ इनकम टैक्स से भी लोग काफी परेशान हैं.

Last Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details