उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डीएम से लगाई गुहार, एनएचएम के तहत समायोजित करने की मांग

आउटसोर्सिंग एजेंसी में माध्यम से रखे गए संविदा कर्मचारी समय से वेतन नहीं मिलने और वेतन में कटौती होने से बेहद परेशान हैं. इस समस्या के निदान के लिए कर्मचारियों ने एनएचएम में ही समायोजित करने की गुहार डीएम से लगाई है.

almora
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डीएम से लगाई गुहार

By

Published : Jan 22, 2021, 5:19 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत आउटसोर्सिंग एजेंसी में माध्यम से रखे गए संविदा कर्मचारी समय से वेतन नहीं मिलने और वेतन में कटौती होने से बेहद परेशान हैं. कर्मचारियों ने इस समस्या के निदान के लिए उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी से हटाकर एनएचएम में ही समायोजित करने की गुहार डीएम से लगाई है.

अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि पहले तो उन्हें वेतन समय से नहीं मिल रहा है. वहीं, कई महीनों बाद उन्हें वेतन भुगतान हुआ भी तो उसमें भी मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कटौती की जा रही है. जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है.

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डीएम से लगाई गुहार.

ये भी पढ़ें:महंगाई के मुद्दे पर महिला कांग्रेस ने बजाई थाली, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी से हटाकर एनएचएम में ही समायोजित किया जाए. क्योंकि, टिहरी समेत कई जनपदों में कर्मचारी एनएचएम के तहत ही संविदा में रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के विभिन्न अस्पतालों में एनएचएम के तहत 250 से ज्यादा कर्मचारी आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कार्यरत है, लेकिन यह सभी कर्मचारी आज बेहद परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details