उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा नगर पालिका बढ़ाएगी 20 फीसदी भवन कर, सर्वे कार्य हुआ तेज

नगर पालिका के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि हर पांच सालों में नगर पालिका की ओर से नगर में बने भवनों का सर्वे कर भवन कर में वृद्धि की जाती है. नगर में वर्तमान में 13 वार्ड हैं जिनमे से 2 वार्ड नए सृजित हुए हैं.

Almora Municipality
अल्मोड़ा नगर पालिका

By

Published : Nov 28, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 4:21 PM IST

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा में नगर पालिका परिषद ने भवन कर को बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए पालिका की टीम इन दिनों घर घर जाकर मकानों के सर्वे कर रही है. सर्वे कार्य पूरा होते पालिका अल्मोड़ा नगर में भवन कर को 20 फीसदी तक बढ़ाएगी. इस नए बढ़ोतरी में इस बार पालिका ने भवन कर का लक्ष्य बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रखा है. इससे पहले यह लक्ष्य एक करोड़ था.

नगर पालिका के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि हर पांच सालों में नगर पालिका की ओर से नगर में बने भवनों का सर्वे कर भवन कर में वृद्धि की जाती है. नगर में वर्तमान में 13 वार्ड हैं जिनमें से 2 वार्ड नए सृजित हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी 11 वार्डों का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि पूर्व सर्वे के अनुसार नगर में 6500 मकान थे, लेकिन इस बार नए जुड़े वार्डों के सर्वे यह बढ़कर 8000 तक पहुंचेगी. हालांकि, 2 नवसृजित वार्डों से फिलहाल शासन के निर्देशानुसार कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. भवन स्वामियों की आपत्ति के निस्तारण के बाद जल्द ही भवन कर को लागू कर दिया जाएगा.

अल्मोड़ा नगर पालिका बढ़ाएगी 20 फीसदी भवन कर.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत
बता दें कि पालिका की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में पालिका क्षेत्र में स्थित मकानों का सर्वे कार्य शुरू करवाया. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से 22 मार्च को एक बार फिर सर्वे कार्य रोकना पड़ा था. वर्ष 2020 के जून माह में अनलॉक के बाद इस कार्य को फिर शुरू किया गया. इसके बाद पांच माह में अभी तक यह सर्वे 75 फीसद ही हो पाया है. मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद तय है कि नगर क्षेत्र के भवनों का भवन कर में वृद्धि होगी. वहीं, नए बने भवनों का भवन कर निर्धारित होगा.

Last Updated : Nov 28, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details