अल्मोड़ा :शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या व उनके आतंक को देखते हुए नगरपालिका ने बधियाकरण का अभियान चलाया है. दरअसल, पशुपालन विभाग व नगर पालिका द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नशबंदी की जा रही है. इस अभियान के तहत हर दिन दर्जनों कुत्तों को गलियों से पकड़कर पशु चिकित्सकों द्वारा उनका बधियाकरण किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अल्मोड़ा नगर में आवारा कुत्तों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. आवारा कुत्ते सड़कों और रास्तों पर जहां-तहां बैठे रहते हैं. इन कुत्तों के झुंड ने कई लोगों को काटा है. नगर के लोग लंबे समय से आवारा कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने की स्थानीय प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं. जिसको देखते हुए अब पशु पालन विभाग व नगर पालिका द्वारा इनके बधियाकरण का अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान में पहले दिन एक दर्जन से अधिक कुत्तों को एक्सपर्ट टीम द्वारा बाजारों से पकड़कर गाड़ी में भरकर एनटीडी स्थित बधियाकरण सेंटर ले लाया गया, जहां उनका बधियाकरण कर उन्हें छोड़ दिया गया.