अल्मोड़ाः बजट के अभाव और आय के स्रोत में कमी आने के कारण अल्मोड़ा नगर पालिका इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. आलम ये है कि पालिका के अंतर्गत सैकड़ों कर्मचारियों को बीते 2 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं, अब नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कर्मचारियों के वेतन की समस्या के लिए सरकार और शासन से गुहार लगाई है.
अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि आय की कमी आने के कारण पालिका को कर्मचारियों की तनख्वाह व रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन देने में काफी समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि वित्त आयोग के माध्यम से पालिका को हर महीने 92 लाख रुपया मिलता है, लेकिन कार्यरत व रिटायर्ड कर्मचारियों को तनख्वाह व पेंशन भुगतान में 1 करोड़ से ऊपर हर महीने का भार पड़ रहा है. ऐसे में बजट कम पड़ा रहा है.