उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, फुटपाथ पर लगी 11 दुकानों का कटा चालान

अल्मोड़ा में अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान पालिका की टीम ने फुटपाथ पर दुकान सजाने वाले 11 दुकानदारों का चालान किया. पूरे कार्रवाई के दौरान पालिका प्रशासन ने 2,200 रुपए का जुर्माना वसूला.

Almora Municipality Administration Did Challan
फुटपाथ पर दुकान

By

Published : May 4, 2023, 7:18 PM IST

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई जा रही है. इसी कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पालिका की टीम ने बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले 11 दुकानदारों का चालान किया. साथ ही आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी.

दरअसल, उत्तराखंड में बड़े से लेकर शहरों में अतिक्रमण मुसीबत साबित होता जा रहा है. अल्मोड़ा में भी कमोवेश यही हालत हैं. अल्मोड़ा की बाजारों, गली मोहल्लों में लगातार अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार विभिन्न संगठन और स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई होती नहीं है. यही वजह है कि अल्मोड़ी की मुख्य बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है.
ये भी पढ़ेंःअंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश, उगले कई अहम राज!

वहीं, गुरुवार को लोगों की मांग पर अल्मोड़ा नगर पालिका की ओर से बाजार में छापेमारी की गई. इस दौरान शेर बाजार, चौक बाजार और लाल बाजार में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण किया था, उनसे खुद अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी देते हुए 11 अतिक्रमणकारियों का चालान किया.

पूरे कार्रवाई के दौरान 2,200 रुपए का जुर्माना भी वसूला. छापेमारी के दौरान अल्मोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने कहा कि पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार एक अभियान के तहत चलाई जा रही है. पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. उधर, पालिका के कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details