अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई जा रही है. इसी कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पालिका की टीम ने बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले 11 दुकानदारों का चालान किया. साथ ही आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी.
दरअसल, उत्तराखंड में बड़े से लेकर शहरों में अतिक्रमण मुसीबत साबित होता जा रहा है. अल्मोड़ा में भी कमोवेश यही हालत हैं. अल्मोड़ा की बाजारों, गली मोहल्लों में लगातार अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार विभिन्न संगठन और स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई होती नहीं है. यही वजह है कि अल्मोड़ी की मुख्य बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है.
ये भी पढ़ेंःअंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश, उगले कई अहम राज!