अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के स्थानांतरण के विरोध के बाद अब उन्हें वापस अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं जारी रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने फोन पर कॉलेज के प्राचार्य को डॉक्टरों के स्थानांतरण को स्थगित करने निर्देश दिए. जिसके बाद स्थानांतरित किए गए चिकित्सक अपने काम पर वापस लौट आए.
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स समूह के प्रतिनिधि डॉ ओम प्रकाश फौजदार ने इस बारे में जानकारी दी. ओमप्रकाश ने बताया प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी 12 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की सेवाओं को अग्रिम आदेश तक जारी रखने को कहा है. उन्हें आशा है कि इसका जल्द लिखित आदेश भी आ जाएगा. दरअसल विगत 27 फरवरी को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के 12 सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों का पिथौरागढ़ स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी होने के कारण उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें:Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !