अल्मोड़ा:रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रूपये की बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में आज अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही इसे केंद्र सरकार को विफलता बताते हुए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की.
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से महंगाई आसमान छू रही है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का रोजगार तो दे नहीं पा रही है लेकिन महंगाई बढ़ाते जा रही है, जिससे आज आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 937 रूपये थी उसे और बढ़ाकर 987 रुपये कर दिया गया है.