अल्मोड़ा:देशभर में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सात चरणों में हुए मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग हो रही है. 542 लोकसभा सीटों में से उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां टम्टा बनाम टम्टा मुकाबला हुआ. चुनावी रण में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने जीत हासिल की है. Ajay Tamta और Pradeep Tamta रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं.
LIVE UPDATE
- 2:58PM:बीजेपी के अजय को मिले 400780 मत.
- 02:45PM:कांग्रेस के प्रदीप टम्टा 207228 वोटों से पीछे. मिले 191366 मत.
- 02:30PM:अजय टम्टा को मिले 398059 वोट.
- 01:52PM:अजय टम्टा की जीत तय. 194268 वोटों से आगे
- 01:32 PM:188099 मतों से आगे बीजेपी
- 01:29PM:अजय टम्टाको मिले344271 मत.
- 01:05PM:ऐतिहासिक जीत की ओर बीजेपी.
- 12:53PM: अजय टम्टा को मिले 274161 मत.
- 12:40PM: 144313 वीटों से आगे अजय टम्टा.
- 12:25PM: जीत से पहले जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता.
- 12:17PM:अजय टम्टा को मिले 236906 वोट.
- 12:00 PM:111,372 वोटों से पीछे चल रहे प्रदीप टम्टा.
- 11:50AM: बीजेपी के Ajay Tamta को मिले214486 मत.
- 11:39AM:ईवीएम के बैटरी डाउन होने की आशंका जताई जा रही है.
- 11:30AM:बागेश्वर में दो ईवीएम मशीनों में आई तकनीकी खराबी के चलते मतगणना में हो रही देरी. दुरुस्त करने में जुटे हैं टेक्निशियन.
- 11:10AM:बागेश्वर में दो ईवीएम मशीनों में आई तकनीकी खराबी.
- 10:55 AM: अल्मोड़ा सीट में 4656 नोटा.
- 10:48 AM:अजय टम्टा को मिले 100268 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप 52550 वोटों से पीछे.
- 10:27 AM: 39,921 वोटों से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा पीछे.
- 10:26AM:BJP के Ajay tamta को मिले 73623 मत. INC के Pradeep Tamta को मिले 33702 वोट.
- 9:55 AM:22,351 वोटों से अजय टम्टा आगे निकले. मिले41388 वोट. INC को पड़े 19037 मत.
- 9:45 AM: 18489 वोटों से बीजेपी आगे.
- 9:30 AM: 15064 वोटों से BJP आगे.
- 9:16 AM:19313 वोटों से BJP अल्मोड़ा सीट में आगे. INC को मिले 7249 वोट.
- 9:10 AM:कपकोट विधान सभा से पहले चरण में बीजेपी आगे. यहां BJP को 1817 और कांग्रेस को 904 वोट मिले. बसपा को 40.
- 9:00 AM: पिथौरागढ़ की चारों विधानसभा सीटों - गंगोलीहाट, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ में BJP आगे.
- 8:30 AM:बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा प्रदीप टम्टा से आगे.
- 8:25AM: ईवीएम वोटों की गिनती शुरू.
- 8:10 AM: बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम और प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिनी जाएंगी.
- 8:00 AM:पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू हुई मतगणना.
|
02:53 तक के आंकड़े