अल्मोड़ा: कांग्रेस ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद इस लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस प्रदीप टम्टा आमने-सामने है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों और क्षेत्रीय की समस्याओं को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिससे ये चुनावी रण और भी रोचक हो गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार प्रदीप टम्टा का जन्म 16 जून 1958 को बागेश्वर जिले के लूब गांव में गुसाई राम के घर में हुआ था. प्रदीप टम्टा छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी. प्रदीप टम्टा कुमाऊं यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के छात्र संघ अध्यक्ष रहे. उसके बाद को चिपको आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो समेत तमाम आंदोलनों में अपनी भूमिका निभाई.