अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक राजकीय इंटर कॉलेज के जूनियर ब्लॉक के भवन में बच्चे डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं. करीब 9 सालों से स्कूल की मरम्मत नहीं की गई. इस वजह से अब भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. स्कूल के प्रधानाचार्य ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यहां डर के साए में पढ़ाई करते हैं बच्चे, हमेशा बना रहता है हादसे का खतरा - District headquarters
पिछले 9 सालों से अल्मोड़ा ऐतिहासिक राजकीय इंटर कॉलेज की हालत जर्जर बनी हुई है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल, 2010 में अल्मोड़ा में आई आपदा के कारण भवन के चारों ओर दरारें पड़ गई थीं. इसके बाद से अब तक शिक्षा विभाग का स्कूल की तरह ध्यान नहीं गया. ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. हाल ये है कि बच्चे यहां जरा सी भी आंधी तूफान आने से डर जाते हैं.
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि भवन की मरम्मत के लिए वे कई बार उच्चाधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले भी प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन अभी तक बजट आवंटित नहीं किया गया. स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की मांग है कि जल्द से जल्द भवन की मरम्मत की जाए.