उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल कारोबारियों को नहीं मिली राहत, केंद्र सरकार से लगाई गुहार

केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी होटल व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है. इन व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है.

almora
होटल व्यवसाय पड़ा असर

By

Published : Jun 12, 2020, 10:13 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना लॉकडाउन से होटल कारोबारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. जिसका सीधा असर होटल व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों पर भी पड़ा है. अब केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 में होटल खोलने की गाइडलाइन तो जारी कर दी है. लेकिन गाइडलाइन की शर्तों के मुताबिक होटल कारोबारियों को कोई राहत नहीं मिल रहा है.

कुमाऊं का अधिकांश व्यवसाय पर्यटन पर ही निर्भर करता है. यहां पर हजारों होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट है, जिसकी आय देश-विदेश के पर्यटकों पर निर्भर है. ऐसे में अनलॉक-1 में जो गाइडलाइन जारी है वो यहां के होटलों के लिए व्यवहारिक नहीं बैठ रहा.

अल्मोड़ा होटल शिखर के मालिक राजेश बिष्ट के अनुसार केंद्र सरकार की अनलॉक-1 की गाइडलाइन पर होटल तो खोल दिए गए हैं. लेकिन केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक पर्यटकों को 7 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा. जिसके कारण पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

पढ़ें:गंगोलीहाट के लोगों की मांग हुई पूरी, पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से होटल एवं पर्यटन व्यवसाय को बड़ा नुकसान पहुंचा है. जिससे हजारों कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी बड़ा असर हुआ है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इन नियमों में थोड़ी और छूट दी जाए. ताकि पर्यटन गतिविधियां तेज हो और होटल कारोबार फिर से सुचारू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details