उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 सितंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक नंदा देवी मेला, तेज हुई तैयारियां, किया गया पोस्टर विमोचन

कुमाऊं का प्रसिद्ध अल्मोड़ा नंदा देवी मेला 20 सितंबर से शुरू होगा. इस ऐतिहासिक मेले के लिए मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज नंदा देवी मेले का पोस्टर विमोचन किया गया.

Etv Bharat
20 सितंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक नंदा देवी मेला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 6:02 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी में हर साल नंदा देवी मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार 20 सितंबर से नंदा देवी मेला शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर समिति की ओर से नंदा देवी महोत्सव 2023 के पोस्टर का आज विमोचन किया गया. इस वर्ष होने वाला नंदा देवी मेला 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा. अल्मोड़ा के इस ऐतिहासिक मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है.

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया 20 सितंबर को गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा. मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को बनाने के लिए कदली वृक्षों को इस बाद नगर से लगे फलसीमा गांव से सूबेदार जसवंत सिंह के खेतों से लाया जाएगा. 21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण देने के लिए मंदिर पुजारी सहित समिति के लोग जाएंगे. 22 सितंबर की सुबह आमंत्रित किये गए वृक्षों को मंदिर में लाया जाएगा. पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण करेंगे.

पढ़ें-200 सालों में पहली बार सादगी से मनाया जाएगा ऐतिहासिक नंदा देवी मेला

23 सितंबर को अष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी. 26 सितंबर तक भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे. 27 सितंबर को पूरे बाजार मे मां नन्दा सुनंदा की शोभायात्रा निकलेगी. वहीं दुगालखोला स्थित नौले में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही मेला संपन्न होगा. मेले के दौरान सात दिनों तक नंदा देवी परिसर सहित एडम्स स्कूल के मैदान में आकर्षित दुकानें लगाई जाएंगी. मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ऐपण, मेहन्दी सहित अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने विगत वर्ष मेले के आयोजन के आय व्यय के बारे में बताते हुए कहा विगत वर्ष मेले के लिए करीब 19 लाख रुपए जमा हुए थे. जिसमे से लगभग 13 लाख रुपए खर्च हुए. वर्तमान में समिति के पास मौजूद 6 लाख रुपए से मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Last Updated : Aug 27, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details