अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी में हर साल नंदा देवी मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार 20 सितंबर से नंदा देवी मेला शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर समिति की ओर से नंदा देवी महोत्सव 2023 के पोस्टर का आज विमोचन किया गया. इस वर्ष होने वाला नंदा देवी मेला 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा. अल्मोड़ा के इस ऐतिहासिक मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है.
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया 20 सितंबर को गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा. मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को बनाने के लिए कदली वृक्षों को इस बाद नगर से लगे फलसीमा गांव से सूबेदार जसवंत सिंह के खेतों से लाया जाएगा. 21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण देने के लिए मंदिर पुजारी सहित समिति के लोग जाएंगे. 22 सितंबर की सुबह आमंत्रित किये गए वृक्षों को मंदिर में लाया जाएगा. पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण करेंगे.