अल्मोड़ा: देशभर में बढ़ते जल संकट की समस्या को देखते हुए अल्मोड़ा स्थित जीबी पंत हिमालयी पर्यावरण एवं विकास संस्थान जल के संवर्धन व संरक्षण की योजना पर कार्य कर रहा है. जिसके तहत 12 हिमालयी राज्यों में संस्थान वाटर सेंचुरी बनाने के साथ ही सूख चुके जल स्रोतों को रिचार्ज करने के काम में जुटा हुआ है.
जीबी पंत संस्थान के अंतर्गत राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के तहत वैज्ञानिक 12 हिमालयी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल) में इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रहे हैं, जिसमें खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वाटर सेंचुरी बनाने के साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित और वर्षा जल का संरक्षण भी किया जाएगा.