उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में हुई जिला पंचायत की पहली बैठक, सदस्यों ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं - latest hindi news

अल्मोड़ा जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत की सोमवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया. पहली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से परिचय लिया. साथ ही सभी क्षेत्रों से आये पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा.

almora
अल्मोड़ा में हुई जिला पंचायत की पहली बैठक

By

Published : Dec 2, 2019, 8:17 PM IST

अल्मोड़ा: जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत की सोमवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया. पहली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से परिचय लिया. साथ ही सभी क्षेत्रों से आये पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के सभी क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी.

पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव में चंद्रा पंत की जीत BJP के लिए बनी संजीवनी, विपक्षियों के मुंह पर लगा ताला

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि अधिकारियों से समय पर कार्य कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रावई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र से पलायन रोकने के लिये जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों के रख-रखाव के साथ-साथ उसकी आय को बढ़ाने के लिये सामूहिक प्रयास किए जाएंगे.

अल्मोड़ा में हुई जिला पंचायत की पहली बैठक

वहीं, इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन पंचायत के कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहता है और आगे भी हम पूर्ण सजगता के काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details