अल्मोड़ा:पहाड़ों में आये दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए डीएम वंदना सिंह (Almora DM Vandana Singh) ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. जिसमें परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग एवं समिति के सदस्यों ने शिरकत की.इस दौरान जनपद में सड़कों पर डेंजर जोन को चिन्हित करने और अनियंत्रित वाहन चालकों पर निगरानी रखने के साथ ही यातायात के नियमों का सख्ती पालन करने के निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिए.
बैठक में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं रात्रि में चालक को नींद आने के कारण होती हैं, इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक पुलिस चौकी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रत्येक वाहन को कम से कम 10 मिनट तक रोकें. ताकि चालक को कुछ देर आराम मिल सके, जिससे उसे नींद न आए और वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सके.उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाए. साथ ही अवैध शराब, ओवर लोडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई करें. डीएम ने निर्देश दिए कि अनियंत्रित रूप से सड़कों में खड़े वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.