उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: DM ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - Review Meeting

जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ विकासभवन में जिला योजना की समीक्षा बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी से सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ETV BHARAT
डीएम ने ली जिला योजना की बैठक

By

Published : Oct 15, 2020, 7:43 PM IST

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिले के अधिकारियों के साथ विकासभवन में आज जिला योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यों या अन्तिम चरण वाले कार्यों के लिए बजट अवमुक्त कर दिया गया है. समस्त विभाग आवंटित बजट के अनुसार विकास कार्यों में शत-प्रतिशत धनराशि को खर्च करें. वहीं, जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश.

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में जिला योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा 26.16 करोड़ रुपये की धनराशि दी गयी है. जिसके अन्तर्गत जिला स्तर से विभागों को 24.49 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है. जिसके सापेक्ष 12.29 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विभागों द्वारा अब तक व्यय कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें :राशन कार्ड ऑनलाइन न होने पर परेशान ग्रामीण, जिला मुख्यालय के काट रहे चक्कर

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष के 6 महीने का समय बीत गया है. जिसमें से 3 महीने कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी निर्माण कार्य नही हो पाया है. अब सभी अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही सभी विभागों को बजट आवंटित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details