अल्मोड़ा:आगामी विधानसभा चुनाव -2022 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी, उनका पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए.
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उससे संबंधित निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन किया जाए. जिन अधिकारियों को नोडल, सहायक नोडल, प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी दी जाएंगी, वह अभी से अपने अधीनस्थ कार्मिकों की टीम तैयार कर लें.
एनआईसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन में लगाए जाने वाले कर्मचारियों का डेटाबेस समय से तैयार कर लें. साथ ही परिवहन विभाग भी निर्वाचन में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की सूची भी तैयार कर लें. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुरूप वस्तुओं के क्रय हेतु टेंडर आदि की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें.
पढ़ें-धर्मनगरी से केजरीवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए की 4 घोषणाएं, रोड शो में दिखाई ताकत
बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रहे मतदाता पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने से छूट गए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम दर्ज कराने के लिए डिग्री कॉलेजों, महाविद्यालय, विद्यालयों में वृहद अभियान चलाकर नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि युवाओं को टारगेट करते हुए उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के हर संभव प्रयास जाएं. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.