उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, आचार संहिता लागू

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उप-चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले में आचार संहिता लागू हो गई हैं.

Salt byelection
सल्ट उपचुनाव

By

Published : Mar 18, 2021, 12:21 PM IST

अल्मोड़ा:सल्ट विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आज अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

सल्ट उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन.

डीएम ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. सल्ट उप-चुनाव के लिए 23 मार्च को नामांकन, 30 मार्च नाम वापसी का अंतिम दिन है. वहीं 31 मार्च को नामांकन की समीक्षा होगी. 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे, दृष्टि पत्र के आंकड़ों ने खोली पोल

उप-चुनाव के लिए सल्ट विधानसभा में कुल 136 बूथ बनाये गये हैं. जीआइसी भिकियासैंण से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details