उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला टी20 में अल्मोड़ा की एकता बिष्ट का जलवा, दुबई में अपनी टीम को जिताया - महिला टी-20 चैलेंज उत्तराखंड

आईपीएल की तर्ज पर दुबई में खेले जा रहे महिला टी ट्वेंटी चेलेंज प्रतियोगिया शुरू हो चुकी है. मैच में उत्तराखंड की गेंदबाज एकता बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी के दिल जीत लिए.

almora
महिला टी-20 में अल्मोड़ा की बेटी का शानदार प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 12:28 PM IST

अल्मोड़ा:दुबई में महिला टी ट्वेंटी चैलेंज शुरू हो चुका है. जिसके पहले दिन के मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट ने गेंदबाजी में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. एकता ने गेंदबाजी के इस शानदार प्रदर्शन से पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया. वहीं एकता के शानदार प्रदर्शन से उनके गृह जनपद के खेलप्रेमी गदगद हैं.

पढ़ें-धनोल्टी: प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए दुबई में 4 नवम्बर से महिलाओं का टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. जो 9 नवम्बर तक चलेगा. महिला आईपीएल के तहत बीसीसीआई द्वारा दुबई के शारजाह में आयोजित कराए गए इस महिला टी ट्वेंटी चेलेंज का पहला मैच सुपरनोवाज व वेलोसिटी के बीच खेला गया. वेलोसिटी की ओर से खेलते हुए उत्तराखंड की अल्मोड़ा की बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने अंतिम दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटकते हुए कुल तीन विकेट लिए.

पहले मैच में वेलोसिटी ने विगत वर्ष के चैंपियन सुपरनोवास को महिला टी ट्वेंटी चैलेंज में बुधवार को मैच की 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया. महिला टी ट्वेंटी चेलेंज में एकता के इस शानदार प्रदर्शन से उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है. बता दें कि दुबई में आयोजित इस लीग में 3 टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स शामिल हैं. आईपीएल की तरह इन टीमों में भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details